scorecardresearch
 

महिला टीचर ने लगाया प्रधानाध्यापक पर यौन शोषण का आरोप

बिहार के औरंगाबद में एक महिला टीचर की ओर से प्रधानाध्यापक यौन शोषण का आरोप लगाने का मामला सामने आया है. सदर ब्लॉक के करहारा मध्य विद्यालय की टीचर ने स्कूल के प्रधानाध्यापक जयंत कुमार पर यह आरोप लगाया है और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. वहीं टीचर के मेडिकल टेस्ट में भी यौन शौषण की बात सामने आई है.

Advertisement
X
इस स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ दर्ज हुआ है मामला
इस स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ दर्ज हुआ है मामला

Advertisement

बिहार के औरंगाबद में एक महिला टीचर की ओर से प्रधानाध्यापक यौन शोषण का आरोप लगाने का मामला सामने आया है. सदर ब्लॉक के करहारा मध्य विद्यालय की टीचर ने स्कूल के प्रधानाध्यापक जयंत कुमार पर यह आरोप लगाया है और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. वहीं टीचर के मेडिकल टेस्ट में भी यौन शौषण की बात सामने आई है.

स्कूल का प्रधानाध्यापक बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष है और जिला अध्यक्ष है. शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि पद की धौंस दिखाकर जयंत कुमार सिंह पिछले कई महीनों से उसका यौन शोषण कर रहा था . बताया जा रहा है कि पहले तो जयंत कुमार सिंह ने उससे शादी का प्रलोभन देकर उसे अपने जाल में फंसाया फिर लगातार वो महिला का शोषण करने लगा.

Advertisement

जयंत कुमार से तंग आकर जब शिक्षिका ने इसका विरोध किया, तब महिला टीचर को डराने लगा. आरोप है कि जयंत उसे नौकरी लेने की धमकी देता रहा. शिक्षक संघ से जुड़े होने की वजह से टीचर को लगातार प्रताड़ित करता रहा. अब शिक्षिका ने पुलिस में शिकायत की है और डीएसपी पीएन साहू ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं ग्रामीण इस मामले को लेकर लेकर काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने शिक्षिका और प्रधानाध्यपक दोनों को बर्खास्त करने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement