बिहार के मुंगेर में दिवाली की रात कपड़े के गोदाम में आग लग गई. गोदाम से आग की लपटें उठते देख लोगों में अफरा तफरी मच गई. दमकल विभाग को सूचना देने के साथ ही लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. आग इतनी भीषण थी कि गोदाम की तीन मंजिला इमारत को अपने आगोश में ले लिया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
मुंगेर शहर के मुख्य बाजार में शहर के जाने माने श्रीवस्त्रालय शोरूम के मालिक संजय चमरिया का कपड़े का गोदाम है. बताया गया कि दिवाली की रात करीब 10 बजे जब सभी त्योहार की खुशियां मना रहे थे, तभी गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते तीन मंजिला इमारत को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया.
बिल्डिंग से आग की लपटें उठते देख आसपास के लोगों के होश उड़ गए. मौके पर आए गोदाम मालिक सहित अन्य लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए. इस दौरान दमकल विभाग को भी सूचना दे दी गई. मौके पर आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं.
आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी, जिसके बाद आसपास की दुकानों को खाली करा दिया गया. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं. वहीं गोदाम में लगी आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें