बिहार के मोतिहारी में राजद नेताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इससे ऑडोटोरियम में अफरातफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के मंच पर आगे बैठने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें मारपीट की नौबत आ गई. इस दौरान मंच पर कई बड़े नेता भी मौजूद थे.
दरअसल, मोतिहारी में राजद का अतिपिछड़ा सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें राजद नेता विनोद श्रीवास्तव और राजद विधायक मनोज यादव के समर्थकों के बीच मंच पर आगे बैठने को लेकर बहस हुई. देखते ही देखते बहस ने मारपीट का रूप ले लिया.
देखिए वीडियो...
दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. इसमें विनोद श्रीवास्तव का एक समर्थक बुरी तरह से घायल हो गया. इस विवाद में मनोज भी कूद पड़े. उन्होंने भी पिटाई की. मारपीट की इस घटना से ऑडोटोरियम में अफरातफरी मच गई. इस दौरान कई बड़े नेता भी मौजूद थे. इसमें राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक और मंत्री शमीम अहमद भी थे.
बीते दिनों भिड़े थे जेडीयू के दो नेता
बीते दिनों जेडीयू की अहम बैठक में नीतीश के दो दिग्गज नेता आपस में ही भिड़ गए थे. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी के बीच खूब नोकझोंक हुई थी. खास बात ये रही कि ये सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आंखों के सामने होता रहा.
इस लड़ाई के बाद नीतीश कुमार की खूब किरकिरी हो रही है. बिहार में अब इस लड़ाई की चर्चा हो रही है. हालांकि दोनों नेताओं के बीच ये लड़ाई क्यों हुई वो वजह अभी सामने नहीं आई है. अब मंत्री अशोक चौधरी और ललन सिंह की लड़ाई पर बीजेपी और जेडीयू में विवाद छिड़ गया है.
बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने दावा किया कि जेडीयू में बहुत जल्द टूट होने वाली है. जदयू दो गुटों में बंट चुकी है. ललन सिंह की तेजस्वी यादव से नजदीकियां बढ़ी हैं. जेडीयू मे टूट होने के बाद ललन सिंह के साथ कुछ विधायक आरजेडी में चले जाएंगे. इसलिए जेडीयू में आपसी लड़ाई हो रही है. ये लोग अपनी-अपनी साख बचाए रखने मे लगे हुए हैं. अभी की जो मौजूदा सरकार है वो लूट के चक्कर में लगी हुई है.