बिहार में एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया जब बारात में बज रहे अश्लील गाने पर हुए विवाद में मारपीट की नौबत आ गई. पिटाई से घायल दुल्हे के पिता की मौत भी हो गई.
अरवल जिले के रामपुरचौरभ थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक विवाह समारोह में अश्लील गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में लोगों ने दूल्हे के पिता को पीट-पीटकर मार डाला.घटना में आठ अन्य बाराती घायल बताए गए हैं. पुलिस के अनुसार, अरवल के नगर थाना क्षेत्र के प्यारेचक गांव से इटवां गांव में बारात आई थी.
बारात के स्वागत के दौरान बैंड-बाजे पर अश्लील गाना बजाया गया, जिस पर बाराती झूमने लगे. गांव के कुछ युवकों ने अश्लील गाना बजाने से मना किया. इसे लेकर बाराती पक्ष और गांव वालों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. मारपीट की नौबत आ गई. मारपीट में बुरी तरह घायल दूल्हे के पिता रघुनाथ सिंह की मौत हो गई.
मारपीट में आठ अन्य बारातियों को भी गंभीर चोटें आई हैं. रामपुरचौरभ थाना प्रभारी रामनरेश राम ने सोमवार को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल के सदर अस्पताल भिजवा दिया है.
-इनपुट IANS