बिहार में जेडीयू के भीतर की लड़ाई उस वक्त काफी बढ़ गई जब मंत्री विनय बिहारी के खिलाफ विरोधी खेमे की एक सहयोगी को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई.
पटना सचिवालय थाने के प्रभारी अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि पूर्व मंत्री बीमा भारती ने विनय बिहारी और विधायक सुमित सिंह के खिलाफ शिकायत की है, जिसको लेकर एफआईआर दर्ज की गई. उनका आरोप है कि उन्हें धमकी दी गई कि अगर उन्होंने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का समर्थन नहीं किया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
सुमित सिंह राज्य के वरिष्ठ मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं. राज्य में जारी सियासी गतिरोध के बीच नरेंद्र सिंह मांझी के मुख्य सलाहकार के रूप में उभरकर सामने आए हैं. बीमा भारती उन 15 मंत्रियों में शामिल हैं, जिनकी बर्खास्तगी की अनुशंसा शनिवार को मांझी ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से की थी.
बीमा ने कहा कि उन्होंने बिहारी से कह दिया कि नीतीश कुमार उनके नेता हैं और मांझी ने उनकी और पार्टी की ‘पीठ में छुरा घोंपा है.’ कला और संस्कृति मंत्री बिहारी से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बीमा के आरोपों को खारिज कर दिया. बिहारी भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं.
उन्होंने कहा, ‘उन्होंने बीती रात मेरे मोबाइल पर पांच से छह बार फोन किया कि वह मुझसे मिलना चाहती हैं. इसलिए आज सुबह मैं उनसे मिलने गया था. मैं कलाकार हूं, अपराधी नहीं.’
- इनपुट भाषा