scorecardresearch
 

प्रखंड प्रमुख की हत्या के मामले में जेडीयू के विधायक पर FIR दर्ज

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP और जेडीयू दोनों ही केंद्र में एनडीए का हिस्सा हैं. ऐसे में बिहार में समता पार्टी के नेता की हत्या की वजह से नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच तल्खी बढ़ सकती है.

Advertisement
X
विधायक उमेश कुशवाहा
विधायक उमेश कुशवाहा

Advertisement

बिहार के वैशाली जिले के राष्ट्रीय लोक समता पार्टी नेता और जंदाहा प्रखंड प्रमुख मनीष साहनी की हत्या के मामले में जेडीयू के महनार से विधायक उमेश कुशवाहा पर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्रखंड प्रमुख हत्या के मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा विधायक समेत 10 अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

हत्या के बाद मनीष साहनी के परिवार वालों ने जंदाहा थाने में शिकायत की थी और आरोप लगाया था कि इस घटना के पीछे महनार के विधायक शामिल हैं. गौरतलब है कि सोमवार को अपराधियों ने जंदाहा के प्रखंड प्रमुख मनीष साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

अपने पार्टी के नेता की हत्या के बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा काफी नाराज हैं और उन्होंने बिहार में लचर होती कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर कोसा है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा जंदाहा पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात की और अपराधियों को पकड़ के परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार से मांग की कि वह इस घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़े और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.

यहां यह बताना जरूरी है कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता मनीष साहनी की हत्या से NDA के घटक दल बीजेपी और जेडीयू भी काफी आक्रोशित है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समेत बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने महनार विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement
Advertisement