scorecardresearch
 

बिहार में जद (यू) विधायक पर अपहरण, हत्या का आरोप

बिहार में पटना के बेऊर थाने में एक व्यक्ति ने अपने पिता के अपहरण और उनकी हत्या का आरोप मोकामा के विधायक और सतारूढ़ जनता दल युनाइटेड (जदयु) के नेता अनंत सिंह पर लगाते हुए एक मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement
X
अनंत सिंह
अनंत सिंह

बिहार में पटना के बेऊर थाने में एक व्यक्ति ने अपने पिता के अपहरण और उनकी हत्या का आरोप मोकामा के विधायक और सतारूढ़ जनता दल युनाइटेड (जदयु) के नेता अनंत सिंह पर लगाते हुए एक मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार गंगा बिहार कॉलोनी निवासी राज कुमार सिंह ने बेऊर थाने में दर्ज प्राथिमिकी में आरोप लगाया है कि 14 फरवरी को एक वाहन से विधायक अपने दो लोगों के साथ आए और पिता अभय कुमार सिंह को यह कहकर लेते गए कि तीन-चार घंटे के बाद भेज देंगे. इस बीच वह विधायक के आवास पर भी दो बार गए परंतु विधायक द्वारा कहा गया कि तीन-चार दिन में वह पहुंच जाएंगे.

राजकुमार ने कहा कि उसने पिता की कई स्थानों और रिश्तेदारों के घर पर खोजबीन की परंतु वह नहीं मिले. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पिता की हत्या कर उनके शव को गायब कर दिया गया है.

पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) जयंतकांत ने बुधवार को बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार वर्ष 2009 में अभय के भाई संजीत की भी हत्या कर दी गई थी, जिसका आरोप भी विधायक अनंत सिंह पर ही लगा था. इस मामले में अभय को गवाह बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement