scorecardresearch
 

बिहार: JDU MLC हीरा बिंद पर मुखिया उम्मीदवार से छेड़खानी का आरोप, केस दर्ज

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एमएलसी हीरा प्रसाद बिंद पर मुखिया पद की एक महिला उम्मीदवार से छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ नालंदा जिले के हिलसा थाने में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, एमएलसी ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
जेडीयू एमएलसी हीरा बिंद
जेडीयू एमएलसी हीरा बिंद

Advertisement

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के एमएलसी हीरा प्रसाद बिंद पर मुखिया पद की एक महिला उम्मीदवार से छेड़खानी और मारपीट करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ नालंदा जिले के हिलसा थाने में मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, एमएलसी ने इन आरोपों को झूठा करार दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

महिला उम्मीदवार के बेटे को पीटा
पुलिस के मुताबिक, एमएलसी हीरा बिंद पर आरोप है कि वह अपने पांच-छह समर्थकों के साथ दो दिन पहले इंदौत पंचायत की मुखिया उम्मीदवार के घर पहुंचे. अपने समर्थकों के साथ एमएलसी ने उनके बेटे की पिटाई की और महिला उम्मीदवार सहित परिवार की अन्य महिला सदस्यों के साथ छेड़खानी की.

क्या कहती है पुलिस
नालंदा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला उम्मीदवार के बेटे के बयान के आधार पर हिलसा थाने में छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें हीरा बिंद, इंदल बिंद, विसू बिंद को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. बता दें, कुछ दिन पहले एमएलसी हीरा बिंद पर एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा था.

Advertisement
Advertisement