दिल्ली के कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद फर्नीचर मार्केट में मौजूद फर्नीचर बनाने की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. घटना के वक्त वहां पर फर्नीचर पर पेंट का काम चल रहा था. बताया गया कि पॉलिश में इस्तेमाल होने वाले थिनर के कारण आग लग गई और फिर आग ने विकराल रूप ले लिया. चार मंजिला इस इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई हैं.
जानकारी के मुताबिक, कीर्ति नगर इंडस्ट्रियल एरिया के 10/59 फर्नीचर मार्केट में मौजूद चार मंजिला इमारत में आग लगने घटना हुई है. इमारक के टॉप फ्लोर पर फर्नीचर पर पॉलिश किया जा रहा था. पेंट में यूज होने वाले थिनर के कारण आग लगने की बात कही जा रही है. बताया गया कि थिनर के कारण अचानक से आग भड़क गई और फर्नीचर ने आग पकड़ ली.
टॉप फ्लोर पर लगी आग ने तुरंत ही चार मंजिला इमारत को अपनी आगोश में ले लिया. वहां मौजूद लोग तत्काल अपनी जान बचाकर भागे और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर टीम टीम आग बुझाने में लगी हुई हैं. शुरुआत में चार गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची थी. मगर, आग के बेकाबू होने के कारण 20 गाड़ी मौके पर बुलाई गई हैं.
#WATCH | Firefighters engaged in an operation to douse fire in a factory in Delhi's Kirti Nagar Industrial Area pic.twitter.com/6h2NdW8gKY
— ANI (@ANI) June 11, 2023
फर्नीचर जलकर हुआ खाक
बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत में मौजूद ज्यादातर फर्नीचर जलकर खाक हो गया है. गनीमत इस बात की है कि किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
( लवली बक्शी के इनपुट के साथ )