पटना के सबसे बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने से कॉम्प्लेक्स में अफरा-तफरी मच गई. आग पटना नगर निगम कार्यलय के नीचे जूते की दूकान और गोदाम में शार्ट सर्किट की वजह से लगी.
आग की खबर मिलते ही दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. वहीं आग से निकलने वाले धुंए ने पूरे कॉम्प्लेक्स को चपेट में ले लिया था.
कॉम्प्लेक्स के सभी दफ्तरों और दुकानों को छोड़ लोग वहां से भाग निकले. आग जूते की दूकान और गोदाम से अंदर ही अंदर फैल रही है.
Bihar: Fire breaks out in a shoe store in Patna, 6 fire tenders at the spot. pic.twitter.com/gP4WQZVvOD
— ANI (@ANI_news) August 25, 2016