scorecardresearch
 

पटना मगध एक्सप्रेस के एसी कोच में आग

सोमवार सुबह बिहार के बक्सर के पास नईदिल्ली-पटना मगध एक्सप्रेस (12402 ) के एसी कोच में आग लग गई. इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisement
X
मगध एक्सप्रेस
मगध एक्सप्रेस

सोमवार सुबह बिहार के बक्सर के पास नईदिल्ली-पटना मगध एक्सप्रेस (12402 ) के एसी कोच में आग लग गई. इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisement

पूर्व-मध्य रेलवे के दानापुर मंडल में एडिशनल जिवीजनल रेलवे मैनेजर बीके सिंह ने बताया, ' हादसा  सोमवार सुबह 11:40 पर हुआ जब ट्रेन बक्सर से 75 किलोमीटर दूर थी. कोच से धुआं निकलते देख ड्राइवर ने गहमार और चौसा स्टेशन के बीच ट्रेन को रोक दिया. अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

ट्रेन के रुकते ही आग लगी हुई बॉगी के साथ-साथ पांच बॉगियों को ट्रेन से अलग कर दिया गया. बॉगी में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.

दानापुर के डीआरएम एन के गुप्ता राहत और इंजीनियरों की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
Advertisement