बिहार के नालंदा जिला के हरनौत थानाक्षेत्र में एक बस में आज अचानक लगी आग में कई यात्रियों के मरने की आशंका है.
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में हताहत हुए लोगों की संख्या के बारे में घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया जा सकता है. उन्होंने बताया कि बस में आग लगने के कारणों के बारे में भी तत्काल पता नहीं चल पाया है.
पटना जिला से नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ होते हुए शेखपुरा जिला जा रही उक्त बस की सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में बस पूरी तरह जली दिख रही है और इसमें कई झुलसे शव भी दिख हैं.
नालंदा एसपी ने आजतक संवाददाता को बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है. मरने वालों के एक बच्चा भी है. दस लोग घायल हैं.
पुलिस को शक है कि बस में कोई केमिकल ले जाया जा रहा था जिसमें गर्मी की वजह से आग लग गई.