बिहार के मधेपुरा में आग लगने से 12 घर जलकर खाक हो गए जबकि एक महिला और दो बच्ची भी झुलस गई. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस अग्निकांड में एक घर में रखा पीएम आवास योजना का 1 लाख 80 हजार कैश भी जल गया.
घटना शंकरपुर थाना क्षेत्र के बघला गांव की है. गांव में सोमवार की दोपहर को अचानक आग लगने से 12 घर पूरी तरह खाक हो गए. इसके बाद 13 परिवारों के सिर से छत छिन गयी. इतना ही नहीं इस दौरान घर में रखा सामान भी राख में तब्दील हो गया.
बताया जा रहा है कि दोपहर में अचानक घर में आग लग गई थी. आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि लोगों को अपना सामान और पैसा तक बाहर निकालने का वक्त नहीं मिला.
इस अग्निकांड में अनाज, बर्तन, कपडों के साथ पशु भी जल गए जबकि एक महिला और दो बच्चियां भी झुलस गईं आग के विकराल रूप को देखकर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक सबकुछ राख में बदल चुका था.
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस अग्निकांड की पीड़ित विमला देवी, सुनीता देवी, रिंकू देवी, पिंकी देवी, रेणु देवी, अर्चना देवी, पिंकी देवी, सुनीता देवी, पूजा कुमारी, मानकी देवी, ममता देवी, ललिता देवी, मनीषा कुमारी ने बताया कि उनका सब कुछ खत्म हो गया.
(इनपुट - मुरारी सिंह)