scorecardresearch
 

बिहार: कोर्ट परिसर में अंधाधुंध फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए कैदी की गोली मारकर हत्या

बिहार के सहरसा में कोर्ट परिसर में अंधाधुंध फायरिंग कर पेशी के लिए लाए गए कैदी की हत्या कर दी गई. तीन की संख्या में आए बदमाशों ने हत्या के आरोपी पर 5 राउंड गोलियां चलाई जिससे उसकी वहीं मौत हो गई. घटना के बाद जिले की एसपी लिपि सिंह मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
सहरसा में गोली मारकर कैदी की हत्या
सहरसा में गोली मारकर कैदी की हत्या

बिहार के सहरसा में दिनदहाड़े कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए मर्डर के आरोपी की फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिसकर्मी कैदी प्रभाकर कुमार को पेशी के बाद वापस लेकर निकल रहे थे उसी दौरान बदमाशों ने हमला कर दिया.

Advertisement

एक पुलिसकर्मी के मुताबिक बदमाशों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की और कोर्ट परिसर के बरामदे में ही प्रभाकर कुमार की हत्या कर दी. कोर्ट में हत्या और फायरिंग के बाद अफरातफरी मच गई.

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक अपराधी को एक कट्टा और 5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है.

प्रत्यक्षदर्शी कोर्ट सिपाही की मानें तो पेशी के बाद हाजत ले जाने के दौरान ये हमला हुआ. पुलिसकर्मी के मुताबिक तीन लड़के कोर्ट परिसर में घुसे और सीढ़ी के पास अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.

मौके पर पहुंची सहरसा की एसपी लिपि सिंह की माने तो कोर्ट परिसर में मर्डर केस के अभियुक्त की पेशी थी लेकिन उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मौके पर पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा है, जो इस हत्या का मुख्य अभियुक्त है.

Advertisement

एसपी ने कहा इस वारदात में कुछ और लोग शामिल हैं, हमलोग सीसीटीवी खंगाल रहे है, शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी. एसपी लिपि सिंह ने कहा कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. मृतक मर्डर केस का अभियुक्त था और बनगांव थाना क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement