बिहार के सुपौल में गर्ल्स स्कूल में दिनदहाड़े 5 की संख्या में आए अपराधियों ने एक शिक्षक पर ताबरतोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी. घटना प्रतापगंज थाना इलाके के एसवीके गर्ल्स हाई स्कूल का है जहां स्कूल टीचर मिथलेश कुमार पर तीन बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई. इस दौरान 2 अपराधी स्कूल के गेट पर मौजूद थे.
गोलीबारी में स्कूल टीचर बाल बाल बच गए, वहीं दिनदहाड़े गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई. शिक्षक पर फायरिंग कर भाग रहे दो बदमाशों को स्थानीय लोगों द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस दौरान अपराधियों की जमकर पिटाई भी की गई. मौके से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है.
वहीं स्कूल के पीड़ित शिक्षक मिथिलेश कुमार ने बताया कि वो रोज कि तरह सोमवार को स्कूल पहुंचकर ग्राउंड में स्कूल के काम में जुटे हुए थे. तभी 2 युवक मास्क में उनके पास पहुंचे और उन्हें स्कूल गेट पर चलने के लिए कहा.
शिक्षक ने बताया कि जब उन्होंने उनके इरादों को भांप कर गेट पर जाने से मना किया तो अपराधियों ने पिस्टल से ताबरतोड़ 5 राउंड फायरिंग कर दी और भाग निकले. हालांकि गोलीबारी की आवाज सुनकर स्कूल से कुछ दूर स्थानीय लोगों ने दोनों बदमाश को पकड़ लिया और उन्हें जमकर पीटा.
वहीं प्रतापगंज थाना पहुंचे बीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षक पर गोलीबारी मामले में दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ कर प्रतापगंज थाने कि पुलिस को सौंप दिया. मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरी जानकारी दी जाएगी.