scorecardresearch
 

बगहा में पुलिस फायरिंग, 5 की मौत

बिहार के बगहा में हत्या के एक मामले की जांच करने पहुंची पुलिस के एक दल पर आज भीड़ ने हमला कर दिया तथा इस दौरान पुलिस द्वारा की गई गोलबारी में पांच लोग मारे गए.

Advertisement
X

बिहार के बगहा में हत्या के एक मामले की जांच करने पहुंची पुलिस के एक दल पर आज भीड़ ने हमला कर दिया तथा इस दौरान पुलिस द्वारा की गई गोलबारी में पांच लोग मारे गए.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एस के भारद्वाज ने कहा कि पुलिस का एक दल एक युवक की हत्या के मामले की जांच करने के लिए कथरावा गांव गया था. इसी दौरान एक भीड़ ने पुलिस दल पर पथराव शुरू कर दिया. इस पर पुलिस ने गोलियां चलाई.

उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी में तीन ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना में 25 पुलिसकर्मियों सहित 26 घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में उत्पन्न तनाव के मद्देनजर गांव और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

भारद्वाज ने कहा कि कथरावा गांव में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मृतकों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Advertisement