scorecardresearch
 

बिहार: हथियार लेकर दुकान में घुसे 5 बदमाश, पिता-पुत्र को घायल कर लूट लिए 10 लाख के गहने

गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने आभूषण की दुकान में हथियार के बल पर 10 लाख कीमत के गहनों की लूट की. दुकानदार और उसके बेटे को घायल किया और वहां से फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात.
सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात.

बिहार के गोपालगंज में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की. साथ ही दुकानदार जगदीश प्रसाद को पिस्तौल के बट से सिर पर हमला कर जख्मी भी कर दिया. तो वहीं, दुकानदार के बेटे प्रमोद प्रसाद को गोली मारकर घायल कर दिया. मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र का है. फिलहाल दोनों घायल पिता-बेटे का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement

लूट की इस घटना के बाद इलाके के व्यापारियों में रोष व्याप्त है. उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सड़क पर जमकर नारेबाजी है. जानकारी के मुताबिक, बथुआ बाजार में स्थित गुप्ता आभूषण दुकान में शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल लूटपाट की. लूट की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इस वीडियो में दिखाई दिया कि हथियारों से लैस पांच बदमाश अचानक से दुकान में आ घुसे. बंदूक का डर दिखाकर उन्होंने दुकानकार जगदीश प्रसाद पर बंदूक के बट से हमला किया. इसके बाद उनका सिर जमीन पर पटक दिया. उधर बाकी बदमाश दुकान से सामान लेकर झोले में भरने लगे. जब दुकानदार के बेटे प्रमोद प्रसाद ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी. फिर मौके से फरार हो गए.

Advertisement

अपराधियों के भागते ही आस-पास के दुकानदार वहां एकत्रित हुए. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों का पता लगाया गया. एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है.

एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर पुलिस की एक टीम ने जांच शुरू कर दी है. एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. करीब दस लाख रुपए मूल्य के आभूषणों की लूट हुई है.

Advertisement
Advertisement