scorecardresearch
 

मधुबनी जिले में 5 स्कूली छात्र नदी में डूबे

बिहार के मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को नदी में नहाने गए पांच छात्रों की डूब जाने से मौत हो गई. सभी मृतक 15 से 18 वर्ष के बताए जाते हैं. सभी एक निजी स्कूल के छात्र थे.

Advertisement
X
मधुबनी
मधुबनी

बिहार के मधुबनी जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को नदी में नहाने गए पांच छात्रों की डूब जाने से मौत हो गई. सभी मृतक 15 से 18 वर्ष के बताए जाते हैं. सभी एक निजी स्कूल के छात्र थे.

Advertisement

नगर थाना के पुलिस अधिकारी कुमार कृति ने बताया कि सात-आठ की संख्या में छात्र दोपहर में भट्ठी गांव के समीप जीवछ नदी में नहाने के लिए पहुंचे थे. इसी क्रम में पांच छात्र नहाने के लिए नदी में उतर गए और नहाने के क्रम में अत्याधिक गहराई में चले गए. इस कारण सभी छात्रों की मौत पानी में डूबने से हो गई.

स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को नदी से बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कृति के अनुसार, सभी मृतक एक स्थानीय निजी विद्यालय के छात्र हैं और आसपास के इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement