scorecardresearch
 

लहेरियासराय के हनुमान मंदिर में बना 5 टन का लड्डू, लागत 8 लाख रुपये

बिहार का दरभंगा जिला वैसे तो अपने अलग ही अंदाज के लिए जाना जाता है लेकिन दरभंगा के लहेरियासराय पुलिस लाइन के प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में आज पांच टन का एक लड्डू बना कर हनुमान जी को भोग लगाया गया. इस लड्डू को बनाने में आठ लाख रुपये से अधिक का खर्च आया है. लड्डू बनाने में 12 हलवाई लगे थे. 13 दिन की कड़ी मेहनत के बाद यह लड्डू तैयार हुआ.

Advertisement
X
हनुमान मंदिर लड्डू
हनुमान मंदिर लड्डू

Advertisement

बिहार का दरभंगा जिला वैसे तो अपने अलग ही अंदाज के लिए जाना जाता है लेकिन दरभंगा के लहेरियासराय पुलिस लाइन के प्रांगण में स्थित हनुमान मंदिर में आज पांच टन का एक लड्डू बना कर हनुमान जी को भोग लगाया गया. इस लड्डू को बनाने में आठ लाख रुपये से अधिक का खर्च आया है. लड्डू बनाने में 12 हलवाई लगे थे. 13 दिन की कड़ी मेहनत के बाद यह लड्डू तैयार हुआ.

इस लड्डू का भोग लगते देखने के लिए सैकड़ों भक्तों का हुजूम मंदिर परिसर में उमड़ा. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी. ऐसा नहीं है कि यहां इतना बड़ा लड्डू पहली बार बना. यहां बीते आठ वर्षों से ऐसी ही लड्डू बनते रहे हैं. पहले साल लड्डू का वजन मात्र 40 किलोग्राम का था. समय के साथ हर वर्ष लड्डू का वजन और लागत बढ़ता गया. आयोजन के नौवे वर्ष में लड्डू का वजन बढ़कर पांच टन हो गया.

Advertisement

गौरतलब है कि यहां पिछले एक महीने से सीताराम संकीर्तन महायक्ष का कार्यक्रम चल रहा था. इसका आज समापन भी हुआ है. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी सहित कई विधायक और संत महात्मा मौनी बाबा भी उपस्थित थे. मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे इस मंदिर में बराबर आते हैं. उनका यह मानना है कि यहां भक्त सच्चे मन से जो भी मन्नतें मांगते हैं. उनकी मनोकामनाएं बजरंगबली जरूर पूरा करते हैं. वे इतने बड़े लड्डू के निर्माण को अद्भुत करार देते हैं.

 

Advertisement
Advertisement