scorecardresearch
 

मां के शव से घंटों लिपटा रहा 5 साल का मासूम, आपको रुला देगी कहानी

Bhagalpur News: पांच साल का मासूम तो बस मां के साथ बेखबर सोता रहा. उसे क्या पता था कि उसकी मां उसे छोड़कर बहुत दूर जा चुकी है. अब उसका इस दुनिया में कोई नहीं है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मां आखिर मां होती है. पांच साल के मासूम को बिल्कुल पता नहीं था कि जिस मां की ममता के आंचल में वह पला-बढ़ा, वह इस दुनिया से बहुत दूर जा चुकी है. इतना दूर अब शायद वहां से लौटना नामुमकिन है. वह तो ईश्वर की क्रूरता से बेखबर मां के पास खेलता रहा और घंटों लिपटा रहा. थोड़ी देर बाद भूख लगी तो मां को उसने उठाने की कोशिश की, पर वह बिल्कुल हिली-डुली नहीं. मासूम को लगा कि मां सो गई है और वह भी भूख से बिलखते हुए वहीं सो गया. 

Advertisement

जब घंटों बाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवानों ने देखा कि महिला की शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है और मासूम भी सो रहा है तो वे चौंक गए. जब तक वह उसे डॉक्टर के पास ले जाने की तैयारी करते, तब तक उन्हें पता चल गया कि महिला की मौत हो चुकी है.

यह झकझोर देने वाला मामला है बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन का. सोमवार देर रात मृत मां को जिंदा समझ पांच साल का मासूम घंटों लिपटा रहा. रेल प्रशासन के साथ-साथ यात्रियों की भी उस पर घंटों नजर नहीं पड़ी. कई घंटों बाद जीआरपी ने उसे देखा, तब जाकर पता चला कि महिला की मौत हो चुकी है. कहा जा रहा है कि वह भिखारिन थी और रेलवे स्टेशन व आसपास के इलाकों में भीख मांगकर गुजर-बसर करती थी.

Advertisement

जीआरपी ने इस घटना की अधिकारियों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पांच साल के मासूम को चाइल्ड लाइन की टीम को सौंप दिया गया है. वह कुछ बोल नहीं पाता है. कई दिनों से ठीक के खाना नहीं मिलने के कारण वह कुपोषित भी दिख रहा है. सदर हॉस्पिटल में कोरोना और मेडिकल जांच उसकी करवाई गई. अब उसकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.

(रिपोर्ट: राजीव सिद्धार्थ)

 

Advertisement
Advertisement