scorecardresearch
 

एक्स-रे लैब और लेबर रूम में तैर रहीं मछलियां... बाढ़ के पानी में डूबा बिहार का ये अस्पताल

बिहार का वैशाली जिला बाढ़ से त्रस्त है. यहां के लालगंज रेफरल अस्पताल में पानी भर गया है. डॉक्टर और लेबर रूम में मछलियां तैर रहीं हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वो नर्क जैसी व्यवस्था में काम करने को मजबूर हैं.

Advertisement
X
अस्पताल के बाहर जमा पानी.
अस्पताल के बाहर जमा पानी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैशाली में बाढ़ से हाल बेहाल
  • लालगंज में अस्पताल जलमग्न
  • डॉक्टर बोले- नर्क जैसी व्यवस्था

Flood in Bihar: बिहार बाढ़ से बेहाल हो चुका है. वैशाली जिला भी बाढ़ से त्रस्त है. सड़कों पर पानी भरा हुआ है. गंडक नदी में आई बाढ़ के कारण वैशाली जिले का लालगंज प्रखंड बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है. दो दिन पहले जाफराबाद बांध टूट जाने की वजह से लालगंज प्रखंड में बाढ़ के हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं.

Advertisement

इस इलाके से अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से जलमग्न हैं. बाढ़ ने लालगंज प्रखंड में किस तरीके से तबाही मचाई है इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए आज तक की टीम बुधवार को इलाके में पहुंची तो हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आईं.

बाढ़ के कारण लालगंज का रेफरल अस्पताल पूरी तरीके से पानी में डूबा हुआ है. अस्पताल के अंदर घुटने से ऊपर तक पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से डॉक्टरों का चैंबर हो या एक्स-रे रूम या फिर लेबर रूम, हर तरफ केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है.

कमरों में तैरतीं मछलियां.

ये भी पढ़ें-- बिहार: वैशाली में बाढ़ से हाहाकार! इलाज के लिए जुगाड़ू नाव से अस्पताल पहुंची बीमार महिला

इस अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि वो नर्क जैसी व्यवस्था में काम करने को मजबूर हैं. डॉ. आरएन प्रसाद ने कहा, 'ये आपदा सब जगह आई है और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है. पूरा शहर डूबा हुआ है. हम लोग क्या कोशिश करें? कैसे पानी निकालें? हम अपना काम कर रहे हैं. जो भी मरीज आ रहे हैं, उनका इलाज कर रहे हैं.'

Advertisement

वहीं, डॉ. जयराम प्रसाद ने कहा, 'हम लोग सड़े पानी में पैर रखकर काम कर रहे हैं. हम लोगों को ड्यूटी तो करना है इसीलिए ड्यूटी कर रहे हैं मगर प्रशासन को भी हमारे ऊपर ध्यान देना चाहिए.'

लेबर रूम के हालात तो इतने गंभीर हैं कि इस कमरे में भारी संख्या में मछलियां भी तैरती हुई नजर आ रही हैं. पानी भर जाने की वजह से यहां भर्ती मरीज भी परेशान हैं.

बिहार में बाढ़ से हालात बेहाल...

बिहार में बाढ़ से हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं. पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, कटिहार, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. गंगा और गंडक जैसी नदियां उफान पर हैं, जिससे इनसे सटे इलाकों में पानी भर गया है. इस बीच समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड के हायाघाट स्टेशन के पुल संख्या 16 पर बाढ़ का पानी आने से अगले आदेश तक रेल परिचालन बंद कर दिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement