बिहार बाढ़ की मार से जूझ रहा है. बिहार का वैशाली जिला भी बाढ़ के कहर से त्रस्त है. बाढ़ की वजह से सड़कों पर पानी भरा है, वहीं बीमारों को अस्पताल जाने के लिए भी जुगाड़ू नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वैशाली के लोदीपुर गांव बाढ़ की वजह से जलमग्न है. वहां एक ऐसा ही मामला सामना आया है, जब महिला को जुगाड़ू नाव के जरिए अस्पताल तक लाना पड़ा.
दरअसल लोदीपुर गांव में रहने वाली 24 वर्षीय रिंकू देवी की तबीयत पिछले 1 महीने से खराब है. इलाके में आए बाढ़ की वजह से वे अपना इलाज कराने के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर नहीं जा पा रही हैं. मंगलवार को जब रिंकू देवी की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो आखिरकार अपनी सास के साथ एक जुगाड़ की नाव पर सवार होकर उन्हें हाजीपुर के लिए निकलना पड़ा, जिससे सही वक्त पर इलाज मिल जाए.
पिछले कई दिनों से गंडक और गंगा नदी में आई बाढ़ के चलते लोदीपुर गांव पूरी तरह से पानी में डूब गया है. हालत ऐसे हैं कि पूरे गांव में 4 से 5 फीट पानी भरा हुआ है. मंगलवार को आजतक की टीम जिले में बाढ़ की ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जब लोदीपुर गांव पहुंची तो देखा कि दो महिलाएं केले के थंब से बनाई हुई जुगाड़ की नाव पर सवार होकर हाजीपुर की तरफ जा रही हैं.
बिहार: भोजपुर में बाढ़ का कहर, एक दिन में 6 लोगों की डूबने से मौत, तीन लापता
जुगाड़ के नाव का बीमारी में सहारा!
बातचीत के दौरान पता चला कि रिंकू देवी की तबीयत बीते 1 महीने से खराब है. मंगलवार को जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो इस जुगाड़ के नाव पर सवार होकर वे अपनी सास सुखिया देवी के साथ हाजीपुर के लिए निक पड़ीं, जिससे इलाज मिल जाए.
सरकार से नहीं मिल रही है मदद
रिंकू देवी ने कहा, 'मेरे सिर और पेट में पिछले 1 महीने से काफी दर्द है. बाढ़ के चलते आने जाने में दिक्कत हो रही है. यही वजह है कि जुगाड़ के नाव पर सवार होकर जा रहे हैं. गांव में चारों तरफ पानी भरा हुआ है. गांव में डूबने लायक पानी भरा हुआ है. हम लोगों की मदद के लिए कोई नहीं अब तक आया है.'
वहीं रिंकू देवी की सास सुखिया देवी ने बताया कि उनकी बहू की तबीयत पिछले 1 महीने से काफी खराब है. बाढ़ के कारण वह हिम्मत नहीं कर पा रही थीं कि उन्हें इलाज के लिए हाजीपुर ले जा सकें.
'मरना है तो मर जाएंगे'
सुखिया देवी ने कहा, 'गांव में पानी भरा है. कैसे अपनी बहू को लेकर अस्पताल जाते? आज पानी में कुछ कमी आई है तो बहू को इलाज के लिए लेकर जा रहे हैं. जुगाड़ का नाव पर बैठे हुए हैं. मरना होगा तो मर जाएंगे. सरकार ने हम लोगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है.
गौरतलब है कि गंगा और गंडक में आई बाढ़ के कारण वैशाली जिले में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिला मुख्यालय हाजीपुर के वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 6 और वार्ड नंबर 3 में गंडक का पानी घुस जाने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.