बिहार में गंगा तट पर बसे 12 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ का पानी कई अन्य इलाकों में भी फैल रहा है. गंगा नदी के जलस्तर में हालांकि कमी दर्ज की जा रही है, लेकिन शुक्रवार को कई स्थानों पर नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर रहा. सोन नदी के जलस्तर में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गई. बिहार में बाढ़ से जुड़ी ये हैं 12 अपडेट:
1. राज्य के 12 जिलों के 73 प्रखंडों के 1,934 गांव की 31.33 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है.
2. पटना स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, शुक्रवार को गंगा के जलस्तर में कमी आई है. पटना के गांधीघाट पर गंगा के जलस्तर 50.01 मीटर तथा दीघाघाट में 51.58 मीटर दर्ज किया गया. गांधी घाट में गुरुवार को गंगा का जलस्तर 50.13 मीटर रहा.
3. गंगा नदी के उफान पर होने के कारण बक्सर, भोजपुर, पटना, वैशाली, सारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर और कटिहार जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ का पानी धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों में भी प्रवेश कर रहा है. पटना, वैशाली, भोजपुर और सारण जिला के दियारा क्षेत्र (नदी किनारे मैदानी इलाके) बाढ़ से अधिक प्रभावित हैं.
4. पटना स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, रोहतास जिले के इंद्रपुरी बैराज में सोन नदी के जलस्तर में शुक्रवार को वृद्घि दर्ज की गई. इंद्रपुरी बैराज के पास सोन नदी का जलस्तर सुबह नौ बजे 1,80,174 क्यूसेक था. इसके एक घंटे बाद 10 बजे तक नदी का जलस्तर 1,80,981 क्यूसेक हो गया.
5. गंगा नदी बक्सर, दीघा, गांधीघाट, हाथीदह, भागलपुर और कहलगांव, बूढ़ी गंडक नदी खगड़िया, घाघरा नदी गंगपुर सिसवन (सीवान) और पुनपुन नदी श्रीपालपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
6. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में लाया जा रहा है.
7. अब तक लगभग 3.44 लाख लोगों को बाढ़ प्रभावित स्थानों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया है, जिनमें से 1.74 लाख लोगों को 433 राहत शिविरों में रखा गया है. इसके अलाव 108 पशु शिविर भी खोले गए हैं.
8. बाढ़ प्रभावित इलाकों में 2,333 नावों का परिचालन किया जा रहा है और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें राहत और बचाव कार्यो में लगी हुई हैं.
9. बाढ़ प्रभावित इलाकों में 2,333 नावों का परिचालन किया जा रहा है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यो में लगी हुई हैं.
10. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के कई बाढ़ राहत शिविरों को जायजा लिया और वहां रह रहे बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को उचित सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया.
11. आपदा प्रबंधन विभाग का दावा है कि बाढ़ से प्रभावित सभी जिलों में राहत और बचाव कार्य जारी है, हालांकि कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों का आरोप है कि सरकार द्वारा राहत और बचाव कार्य नाकाफी है.
12. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आरोप लगाया कि कई बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य शुरू तक नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि वैशाली जिले के राघोपुर में लोगों के लिए नाव तक उपलब्ध नहीं है. केंद्र सरकार बाढ़ पीड़ितों के लिए बिहार सरकार को मदद देने को तैयार है.