scorecardresearch
 

मुंगेर जिले में बाढ़ का संकट गहराया

बिहार का मुंगेर जिला बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. बाढ़ ने जिले में 15 सालों का रिकोर्ड तोड़ दिया है. अगले 24 घंटो में बाढ़ का पानी और बढ़ने की आशंका जताई गई है.

Advertisement
X

बिहार का मुंगेर जिला बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. बाढ़ ने जिले में 15 सालों का रिकोर्ड तोड़ दिया है. अगले 24 घंटो में बाढ़ का पानी और बढ़ने की आशंका जताई गई है.

Advertisement

जिन-जिन इलाकों में बाढ़ आया है, वहां के लोगो ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को बाध्‍य हैं. जो लोग इस बाढ़ में फंस गए हैं, उन्‍हें NDRF की टीम सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में लगी हुई है. बाढ़ के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कई लोग तो NH 80 पर रात गुजारने को बेबस हैं.

वैसे पूरे मुंगेर में बाढ़ के मद्देनजर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. जिला प्रशासन घूम-घूमकर लोगों को ऊंचे स्थानों पर चले जाने को कह रहा है. गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

मुंगेर के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा है कि जिले में बाढ़ का खतरा अभी भी बना हुआ है. पानी और बढ़ने की आशंका है. लोग बाढ़ग्रस्त इलाके से ऊंचे स्थानों पर चले जाएं.

Advertisement
Advertisement