बिहार में एक प्रखंड कार्यालय पर सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों के हमले में चार पुलिसकर्मियों समेत पांच लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि पटना जिले के बेलछी प्रखंड में हुए इस हमले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.
जिला पुलिस अधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि उत्तेजित सैकड़ों बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड कार्यालय पर हमला कर दिया, जिसमें एक अंचलाधिकारी और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.
तिवारी ने कहा कि गुस्साए बाढ़ पीड़ितों ने अंचलाधिकारी शिव शंकर प्रसाद और थाना इंचार्ज पंकज कुमार को बुरी तरह पीटा. इस हमले के सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है.
जिला के एक अधिकारी के मुताबिक, बाढ़ पीड़ित राहत सामग्री बांटने में हो रही धांधली के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि इस साल राज्य में 18 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.