scorecardresearch
 

आंगन में जहां खिले थे फूल, वहां दफन थी लाश... जिस लड़की से की लव मैरिज, उसी ने किया मर्डर

बिहार के भोजपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक घर के आंगन में जहां फूल खिले थे, वहां एक युवक की लाश दफन थी. पुलिस ने आंगन खुदवाकर लाश बरामद की और पोस्टमार्टम कराया. दरअसल, युवक ने 6 महीने पहले लव मैरिज की थी. आरोप है कि युवक की पत्नी का किसी युवक से अफेयर चल रहा था, उसी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और लाश आंगन में दफना दी.

Advertisement
X
आंगन में जहां खिले थे, फूल वहां दफन थी लाश. (Representational image)
आंगन में जहां खिले थे, फूल वहां दफन थी लाश. (Representational image)

बिहार के भोजपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की लव मैरिज के छह महीने बाद ससुराल में उसकी पत्नी ने हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को आंगन में दफना दिया और उस पर फूलों वाले पौधे लगा दिए. युवक की पत्नी ने इस वारदात को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना बिहार के भोजपुर जिले की है. यहां तरारी थाना इलाके के इटिम्हा गांव में रहने वाला 24 साल का युवक पेशे से ट्रक ड्राइवर था. उसने छह महीने पहले गुरुग्राम में अपनी पसंद से एक लड़की से लव मैरिज की थी. इसके बाद युवक पत्नी को लेकर इटिम्हा गांव पहुंचा. 

युवक के पिता का आरोप है कि गांव में बहू का एक कंपाउंडर से अफेयर हो गया था. बेटा जब बहू के साथ ससुराल पहुंचा तो वह उसे छोड़कर घर आ गया. इसके बाद दूसरे दिन फिर वह ससुराल पहुंचा.

प्रेमी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

आरोपी है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को आंगन में दफना दिया. पुलिस का कहना है कि महिला पर आरोप है कि उसने पति की हत्या कर दी और शव ससुराल में घर के आंगन में दफना दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आंगन को खुदवाकर शव बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

Advertisement

मृतक की पत्नी से पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस का कहना है कि फिलहाल महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जिस जगह पर महिला ने पति की लाश दफनाई थी, वहां पर उसने फूल वाले पौधे लगा दिए थे, जिससे किसी को कुछ पता न लग सके. इस मामले में मृतक के पिता ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement