बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आदित्य सचदेव मर्डर केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की.
उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री देख रहे हैं कि वहां क्या हो रहा है. लोगों ने सुशासन के लिए वोट दिया था, लेकिन बिहार में हालात खराब हो रहे हैं.
Former Bihar chief minister Jitan Ram Manjhi says 'CBI must investigate the Bihar #Roadrage case' pic.twitter.com/N7Y1ySWm8U
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
'खुद को बचाने के लिए कुछ भी बोल रही है सरकार'
गया रोडरेज मर्डर की निंदा करते हुए मांझी ने कहा कि बिहार में और भी कई हत्याएं हुई हैं, लेकिन फिर राज्य सरकार खुद को बचाने के लिए कुछ भी बोल रही है. उन्होंने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है और मांग की है इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो.'