बिहार चुनाव से पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी स्माइल की तारीफ की.
मांझी ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी ने मुझसे कहा कि जिस तरह आप मुश्किल हालात में भी मुस्कुराते रहते हैं, उससे सभी को सीख लेनी चाहिए.'
PM Modi listened to the issues. I spoke to him about CBI enquiry, he said he will facilitate it: Jitan Ram Manjhi pic.twitter.com/uKo7OaWtNN
— ANI (@ANI_news) May 28, 2015
बिहार चुनाव से पहले इस मुलाकात के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं. हालांकि मांझी ने बीजेपी से गठबंधन की बातचीत होने से साफ-साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार बीजेपी में नेतृत्व की कमी नहीं है.
उन्होंने कहा कि मैंने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के सामने ऐसी शर्त रखी है, जिसे वह कभी स्वीकार नहीं करेंगे. मैंने उनसे कहा है कि वह मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दें.
Delhi: Jitan Ram Manjhi leaves from 7 RCR after meeting Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/bDWwb16zqI
— ANI (@ANI_news) May 28, 2015
मांझी ने बताया कि प्रधानमंत्री से यह बैठक पहले से तय थी. मैं हाल के दिनों में बिहार में हुई किसानों की आत्महत्याओं की घटनाएं उनके ध्यान में लाना चाहता था. उन्होंने कहा, 'बिहार में धान-क्रय में काफी गड़बड़ियां हुई हैं, जिसकी सीबीआई जांच करने की मांग हम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री से इस बारे में बात हुई है.'गौरतलब है कि जेडीयू से अलग होकर अलग पार्टी बनाने वाले मांझी आगामी चुनाव में एक अहम दलित चेहरे के तौर पर देखे जा रहे हैं. बिहार चुनाव में जनता परिवार के गठन की सुगबुगाहटों के बीच मांझी किसके साथ जाएंगे, इस पर अटकलें लगाई जा रही हैं.