वाहन चोरी के आरोप में भीड़ ने बिहार के पूर्व मंत्री के बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना अंतर्गत असीमचक गांव का है.
शनिवार रात एक टाटा पिकअप वाहन की चोरी के आरोप में राज्य के पूर्व पशुपालन मंत्री रामाश्रय सहनी के बेटे सहित दो युवकों की स्थानीय लोगों ने बुरी तरह पिटाई कर दी. इस दौरान सहनी के बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका सहयोगी राजाराम केवट गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि मृतक का नाम राजीव सहनी (37) है और गंभीर रूप से घायल राजाराम केवट को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक पर पूर्व में भी कई बार वाहन चोरी का आरोप लग चुका था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका था.
इस संबंध में रामाश्रय सहनी ने कहा कि इस घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. शव को देखने के बाद ही वे कुछ कह सकते हैं.