पूर्व केंद्रीय मंत्री जय नारायण निषाद का सोमवार सुबह दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. निषाद ने 1996-98 के बीच केंद्रीय मंत्री के रूप में अपनी सेवा देने के अलावा मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व किया. वे जनता दल यूनाईटेड और राष्ट्रीय जनता दल दोनो पार्टियों से सांसद रहे थें. अब इस सीट पर उनके बेटे अजय निषाद सांसद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दलों ने नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टि्वटर पर उनके निधन पर अफसोस जाहिर करते हुए लिखा, "कैप्टन जय नारायण निषाद जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने कर्मठता से हमारे देश की सेवा की. बिहार की प्रगति के दिशा में कैप्टन निषाद के प्रयास स्मरणीय हैं. गरीबों को सशक्त करने की दिशा में उनके काम हमेशा याद रखे जाएंगे. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं." कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद (88) के परिवार में एक पुत्र अजय निषाद और चार पुत्रियां हैं. अजय निषाद मुजफ्फरपुर से भाजपा के सांसद हैं.
Saddened by the demise of Captain Jai Narain Prasad Nishad Ji. He served our nation with great diligence. Captain Nishad’s efforts for the progress of Bihar were noteworthy. His work towards empowering the poor will always be remembered. Condolences to his family and supporters.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 24, 2018
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि निषाद जी राजनीति में अपनी सुचिता और सरल हृदय के लिए जाने जाते थे. सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी और वह अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थें.
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जय नारायण निषाद के निधन को राजनीतिक, सामाजिक जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने निषाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की सामाजिक और राजनीतिक जगत मे उनकी गहरी पैठ थी. उनका सामाजिक सरोकार मजबूत था. वह संवेदनशील सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के मालिक थे.