पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी एक बार फिर से विवादित बयान के लिए चर्चा में हैं. जीतन राम मांझी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि जब भी देश या बिहार में किसी प्रकार का संकट आता है तो ये तीनों नेता हनीमून मनाने के लिए चले जाते हैं.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लगातार बिहार से गायब रहने को लेकर जब जीतन राम मांझी से बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पूछा गया तो उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधा. मांझी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव तकरीबन 1 महीने तक बिहार से गायब रहे थे. मांझी ने कहा कि बिहार में जब भी कोई गंभीर समस्या आती है चाहे वह बाढ़ हो, चमकी बुखार हो या फिर किसान आंदोलन का मुद्दा हो, तेजस्वी हमेशा ऐसे मौकों पर बिहार से गायब रहते हैं.
जीतन राम मांझी ने कहा, “तेजस्वी यादव दिल्ली में जाकर क्यों बैठ जाते हैं ? नेता विरोधी दल के नाते तेजस्वी दिल्ली में भी काम करें, मगर उन्हें पटना में भी रहना चाहिए और बिहार को नहीं छोड़ना चाहिए. तेजस्वी यादव बिहार को छोड़ रहे हैं.” इसी क्रम में मांझी ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान को युवराज बताया और कहा कि तीनों समय आने पर हनीमून मनाने के लिए चले जाते हैं.
इससे पहले जेडीयू में सियासी उठापटक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया था. नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश में जो हुआ वह स्वच्छ राजनीति का तकाजा नहीं है. बीजेपी नेतृत्व से अनुरोध है कि ऐसी गलती दोबारा ना हो पाए, इसका ख्याल रखें.