पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) चीफ एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती गुरुवार को भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया पहुंचीं. उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में भगवान बुद्ध के दर्शन और पूजा-अर्चना की. साथ ही उन्होंने महाबोधि मंदिर का भ्रमण भी किया. इस दौरान बोधि वृक्ष की भी पूजा की.
बोधगया मंदिर प्रबंध समिति के सचिव नंदे दोरजे ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को महाबोधि मंदिर की प्रतिमा देकर स्वागत किया. इस दौरान गया जिले के जदयू पार्टी के अध्यक्ष के साथ ही कई जदयू कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
मंदिर में बैठकर शांति के लिए प्रार्थना की- जदयू अध्यक्ष
जदयू जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री बोधगया आई थीं और महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही महाबोधि मंदिर में बैठकर शांति के लिए प्रार्थना की. यंहा से वो बहुत ही अच्छा संदेश लेकर गई हैं. विपक्षी दलों की बैठक है, उसी में हिस्सा लेने के लिए वो आई हैं.
महबूबा मुफ्ती के जाने के बाद लोगों को मंदिर में मिला प्रवेश
बता दें कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती जब तक महाबोधि मंदिर में रहीं, तब तक आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. उनके मंदिर से निकलने के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोला गया.
(गया से पंकज कुमार की रिपोर्ट)