बीती रात पटना के आशियाना नगर में पूर्व मंत्री एजाजुल हक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी राघवेंद्र को आरा जिले के बड़हरा से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से घटना में इस्तेमाल हथियार और पूर्व मंत्री की लाइसेंसी रिवॉल्वर और लूटी गई स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली गई है.
आरजेडी के पूर्व विधायक एजाजुल हक पर शुक्रवार को पटना में जानलेवा हमला हुआ. पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने हक के फ्लैट में घुसकर उन्हें चाकू मार दिया और उनका लाइसेंसी रिवॉल्वर और स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए.
हमलावरों के भागने के बाद एजाजुल हक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी है.
बता दें कि एजाजुल हक राबड़ी देवी सरकार में मंत्री भी रहे हैं और जाने-माने नेता सैयद शहाबुद्दीन के रिश्तेदार हैं. हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस ने शनिवार सुबह मुख्य आरोपी को धर दबोचा.