बिहार की राजनीति में हलचल बनी हुई है. एक तरफ जहां JDU नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है तो दूसरी तरफ सीवान पर अपना होल्ड बनाने के लिए अन्य नेता राजद नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) से संपर्क साध रहे हैं. कुछ दिन पहले रईस खान का तेज प्रताप संग का फोटो वायरल हुआ था और अब पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे (Tunna Pandey) वीडियो के जरिए तेज प्रताप से बात करते नजर आ रहे हैं.
सीवान के पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे (Tunna Pandey) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. जिसमें टुन्ना पांडे तेज प्रताप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच सीवान की राजनीति को लेकर चर्चा हो रही है. जिसमें तेजप्रताप यादव बोल रहे हैं कि ''पूरे सीवान पर कब्ज़ा कर लेना है.'' जिसके बाद टुन्ना पांडे भी बोल रहे हैं इस बार 6 विधानसभा जीते थे अगले चुनाव में टोटल आठों विधानसभा जीता जाएगा.
पूर्व एमएलसी टुन्ना पांडे कभी बिहार सीएम नीतीश कुमार को जेल भिजवाने की बात करते थे. वहीं, शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनके बेटे ओशामा शहाब से मिलने पहुचे थे. टुन्ना पाण्डेय ने कहा था कि जब तक इस परिवार से कोई भी व्यक्ति किसी पद पर नहीं चला जाता तब तक हम कोई चुनाव नही लड़ेंगे. टुन्ना पांडे, लालू प्रसाद यादव और शहाबुद्दीन के परिवार के करीबी हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी
हाल ही में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर रईस खान का तेज प्रताप संग मुलाकात की तस्वीर सामने आई थी. अटकलें लगाई जा रही हैं कि जल्द ही रईस खान राजद का दामन थामने वाले हैं. वहीं रईस खान ने आगामी लोकसभा चुनाव में खड़े होने का भी ऐलान किया था. रईस खान सीवान से एमएलसी का चुनाव लड़ चुके हैं. अब टुन्ना पाण्डेय का तेज प्रताप संग चर्चा का वीडियो सामने आने से क्या समीकऱण तैयार होता है वह देखने लायक होगा.
मुस्लिम वोटों पर सबकी नजर
मो. शहाबुद्दीन की मौत के बाद रईस खान प्रसाद यादव के परिवार से नजदीकी बढ़ा रहे हैं. वहीं, टुन्ना पांडे भी लालू परिवार के साथ-साथ मो. शहाबुद्दीन के परिवार से भी नजदीक हैं.
इस बयान से बदली सीवान की फिजा
शहाबुद्दीन की मौत के बाद उनकी पत्नी हिना शहाब और बेटा ओसामा शहाब शहाबुद्दीन की राजनीतिक विरासत को आगे ले जाने में लगे हैं. हिना शहाब का हाल ही में बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अभी किसी दल में नहीं है, बिल्कुल न्यूट्रल हैं. उनके इस बयान के बाद से ही दूसरे नेता एक्टिव हो गए हैं और लालू यादव के परिवार संग अपनी नजदीकियां बढ़ा रहे हैं.