scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर आगे बैठने को लेकर भिड़े विधायक-पूर्व सांसद, गाली-गलौज और हाथापाई

बिहार के नवगछिया में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आगे बैठने को लेकर विधायक गोपाल मंडल और पूर्व सांसद अनील यादव के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हो गई. पुलिसवालों को बीच बचाव करना पड़ा तब जाकर दोनों नेता अपनी सीट पर बैठे. दोनों ने एक दूसरे पर धमकी देने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
आपस में भिड़े सांसद और विधायक
आपस में भिड़े सांसद और विधायक

बिहार के नवगछिया में गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन के दौरान सीट पर बैठने को लेकर हुए विवाद में विधायक गोपाल मंडल और पूर्व सांसद अनील यादव के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हो गई.

Advertisement

जेडीयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती विधायक के साथ आगे सोफे पर बैठे हुए थे. पूर्व सांसद अनिल यादव जेडीयू जिला अध्यक्ष को आगे की एक सीट छोड़कर बैठने के लिए बोल रहे थे. इसी बात को लेकर विधायक और पूर्व सांसद के बीच विवाद हो गया.

दोनों एक दूसरे के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे. इतना ही नहीं पूर्व सांसद और विधायक एक दूसरे से धक्का-मुक्की भी करने लगे.  मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों को अलग किया. 

पुलिस पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों से कह रहे थे कि गणतंत्र दिवस पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना आप लोगों को शोभा नहीं दे रहा है. अधिकारियों के समझाने के बाद विधायक और पूर्व सांसद अपनी-अपनी सीट पर बैठ गए.

वहीं इस विवाद को लेकर पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा की विधायक प्रधानमंत्री के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे, विरोध करने पर विधायक उठा लेने की धमकी देने लगे. उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल मंडल अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति और गुंडा है, इनका धंधा ही यही है.

Advertisement

वहीं विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने धमकी देने की बात को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि जेडीयू जिलाध्यक्ष आगे बैठे हुए थे, उसे पूर्व सांसद पीछे जाकर बैठने के लिए बोल रहे थे. इसका विरोध करने पर पूर्व सांसद ने घर से उठा लेने की धमकी दी. उन्होंने पत्रकारों को भी ठीक से पत्रकारिता करने की नसीहत दी.


 

Advertisement
Advertisement