scorecardresearch
 

जेल से बाहर आए RJD के पूर्व सांसद पप्पू यादव

पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पटना के आदर्श बेउर जेल से मंगलवार को रिहा कर दिया गया. पटना हाईकोर्ट ने चार दिन पहले पप्पू यादव को मर्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता और विधायक अजीत सरकार की हत्या के मामले में बरी किया था.

Advertisement
X

पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पटना के आदर्श बेउर जेल से मंगलवार को रिहा कर दिया गया. पटना हाईकोर्ट ने चार दिन पहले पप्पू यादव को मर्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता और विधायक अजीत सरकार की हत्या के मामले में बरी किया था.

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बाद पप्पू यादव को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से रिहा कर दिया गया. बेउर जेल के बाहर यादव के सैकड़ों समर्थक सुबह से ही जमा होने लगे थे. पप्पू के स्वागत के लिए जेल से बाहर पप्पू की पत्नी और कांग्रेसी नेता रंजीता रंजन सहित कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता भी मौजूद थे.

जेल से निकलने के बाद पप्पू ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें नई जिंदगी मिली है. राजनीति में आगे की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

उल्लेखनीय है कि 14 जून 1998 को पूर्णिया में हुई अजीत सरकार की हत्या के मामले में पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति बी. एन. सिन्हा और न्यायमूर्ति ए. के. लाल की खंडपीठ ने पप्पू को चार दिन पूर्व बरी कर दिया था.

Advertisement
Advertisement