scorecardresearch
 

उपेंद्र कुशवाहा ने BJP को किया आगाह- नीतीश कुमार के धोखा पार्ट-2 के लिए रहें तैयार

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं. उन्होंने कहा कि यह कहावत जल्द ही सच में बदल जाएगी और इसलिए भाजपा को सतर्क रहना चाहिए. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने इस योजना पर अमल शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
RLSP अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (PTI फोटो)
RLSP अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (PTI फोटो)

Advertisement

लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी छोड़कर महागठबंधन में शामिल होने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को आगाह किया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी को धोखा देने वाले हैं और बीजेपी को जेडीयू अध्यक्ष के धोखा पार्ट-2 के लिए तैयार रहना चाहिए.

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच की ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा, "मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि नीतीश कुमार लोगों के जनादेश का अपमान करने के लिए जाने जाते हैं, लोगों के जनादेश और गठबंधन के सहयोगियों को धोखा देना उनकी पुरानी आदत है, भाजपा को 'धोखा नंबर 2' के लिए तैयार रहना चाहिए."

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश ने ठगा नहीं" उन्होंने कहा कि यह कहावत जल्द ही सच में बदल जाएगी और इसलिए भाजपा को सतर्क रहना चाहिए. कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने इस योजना पर अमल शुरू कर दिया है.

Advertisement

बता दें कि केंद्र में मंत्रिमंडल गठन के दौरान बीजेपी ने एनडीए की सहयोगी जेडीयू को सरकार में एक पद ऑफर किया. नीतीश कुमार ने बीजेपी के इस ऑफर को ठुकरा दिया. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि मंत्रिमंडल में मात्र एक जगह दिए जाने से नीतीश नाराज हैं. हालांकि नीतीश ऐसी किसी भी रिपोर्ट को खारिज कर चुके हैं. मंत्रिमंडल में जेडीयू के न शामिल होने पर भी कुशवाहा ने जेडीयू पर चुटकी ली और कहा कि खट्टा अंगूर खाए कौन? बीजेपी से नीतीश की नाखुशी को तब बल मिला जब रविवार को नीतीश ने बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार किया और इस दौरान बीजेपी के एक भी सदस्य को शामिल नहीं किया.  

इधर कुशवाहा इस बार बिहार में एनडीए से हटकर महागठबंधन के खेमे में शामिल होकर चुनाव लड़े, लेकिन कुशवाहा समेत पूरा महागठबंधन बिहार में एनडीए की लहर में उड़ गया. उपेंद्र कुशवाहा रविवार को पटना में इसी हार की समीक्षा कर रहे थे. कुशवाहा ने जिलाध्यक्षों के साथ चुनाव परिणाम की चर्चा की. उन्होंने कहा कि चुनाव में भले ही हमारी हार हुई हो लेकिन हम निराश नहीं है. कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए ने साजिश की है.

Advertisement
Advertisement