गैंगवार में चार कुख्यात अपराधियों की सोमवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी. यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिला की है. वरीय पुलिस अधीक्षक रंजित कुमार मिश्र ने मंगलवार को बताया कि मीनापुर थाना अंतर्गत मकसूदपुर इलाके में स्थित एक मोटेल में दो कुख्यात अपराधियों मनोज सिंह और मुकुंद मिश्र उर्फ मिमहामेधा की गोली मारकर हत्या सोमवार की शाम हत्या कर दी गई.
उन्होंने बताया कि मनोज और मुकुंद अपराधिक गिरोह शंभु के सदस्य थे और इनकी करीब दो दर्जन डकैती, हत्या और रंगदारी की वारदाताओं में संलिप्तता रही है.
रंजित ने बताया कि इनपर हमलावारों ने उस समय गोलीबारी की जब वे उस मोटेल में खाना खा रहे थे.
उन्होंने बताया कि मिठनपुरा थाना अंतर्गत कालीबाड़ी रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार चार हमलावरों ने रामप्रवेश सिंह और उनके चालक दीनानाथ भगत की गोली मारकर हत्या कर दी.
रंजित ने बताया कि रामप्रवेश पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में छह महीने पहले मंटू शर्मा की एक-47 से गोली मारकर हत्या कर दी थी.
फिरौती के लिए अपहरण सहित कई अन्य अपराधिक मामलों में मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में वांछित रामप्रवेश पर हमलावारों ने उस समय गोलीबारी की जब वह रेडलाईट एरिया से एक एसयूवी पर सवार होकर लौट रहे थे.
- इनपुट भाषा