scorecardresearch
 

बिहार विधानसभा स्पीकर JDU के 4 विधायकों की सदस्यता खत्म की

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने की वजह से बिहार विधानसभा के स्पीकर ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 4 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है. स्पीकर ने विधायक अजीत कुमार, राजू सिंह, सुरेश चंचल और पूनम देवी की विधायकी खत्म कर दी.

Advertisement
X

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने की वजह से बिहार विधानसभा के स्पीकर ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के 4 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है. स्पीकर ने विधायक अजीत कुमार, राजू सिंह, सुरेश चंचल और पूनम देवी की विधायकी खत्म कर दी.

Advertisement

इससे पहले भी JDU के 4 विधायकों पर गिरी थी क्रॉस वोटिंग की गाज

स्पीकर उदय नारायण चौधरी के फैसले के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोपी रहे इन चारों विधायकों को पूर्व विधायकों के तौर पर मिलने वाली सुविधा भी नहीं दी जाएगी. मामले पर कई हफ्तों से सुनवाई चल रही थी.

इस फैसले के बाद सदस्यता गंवाने वाले जेडीयू सदस्यों की संख्या 8 हो चुकी है. अब विधानसभा में जेडीयू के 111 विधायक हैं. 88 विधायकों के साथ बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी है. आरजेडी के 24, कांग्रेस के 5, सीपीआई के 1 और 5 निर्दलीय विधायक हैं.

चार और विधायकों की सदस्यता रद्द होने से जेडीयू सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है. सूबे की मांझी सरकार को आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआई का बाहर से समर्थन प्राप्त है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement