बिहार के पटना सिटी में दो दिन पहले एक चावल व्यवसायी से हुई लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. दरअसल आलमगंज थाना इलाके में 23 जून को दिन दहाड़े चावल व्यवसायी प्रकाश खैतान से देसी कट्टा के बल पर बदमाशों ने 4 लाख रुपये लूट लिए थे.
पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए सिर्फ 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लूट के आरोपियों के पास से 1 लाख 56 हजार रुपये के साथ देसी कट्टा, चार मोबाइल बरामद किया गया है.
पटना सिटी (पूर्वी) के एसपी संदीप सिंह ने बताया कि चावल व्यवसायी प्रकाश खैतान के यहां काम करने वाला महावीर कुमार ने ही लूट की पूरी योजना बनाई थी. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
लूट के मास्टरमाइंड ने अपने साथियों से बताया था कि चावल व्यवसायी के पास बहुत पैसा है. पकड़े गये अपराधियों में सभी पटना सिटी थाना इलाके के ही रहने वाले हैं. पकड़े गए आरोपियों में महावीर कुमार और शिवम कुमार मालसलामी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जबकि अनिल कुमार, कुंदन कुमार और ऋषि कुमार दीदारगंज थाना इलाके में रहते हैं.
घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश एक ऑटो से फरार हुए थे. बाद में उन्होंने फिर बायपास थाना इलाके में एक शख्स से पल्सर बाइक और मोबाइल लूटा. पुलिस ने लूटे गए बाइक और मोबाइल को भी बरामद कर लिया है.
इस घटना को लेकर पटना सिटी (पूर्वी) एसपी संदीप सिंह ने बताया कि 5 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. उनके पास से 1 लाख 56 हजार रुपये कैश, देसी कट्टा, चार मोबाइल बरामद किया है. अधिकारी ने कहा कि व्यवसायी के यहां काम करने वाले महावीर कुमार ने ही लूट की पूरी योजना बनाई थी.