चुनावी मौसम बगावत का भी मौसम होता है. आरजेडी-कांग्रेस में चुनावी गठजोड़ हुआ. आरजेडी में बगावत हुई तो कांग्रेस कैसे अछूती रहती. बिहार प्रदेश कांग्रेस में बगावत का पलीता लगता हुआ दिख रहा है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की माने तो बिहार विधान सभा में कांगेस के चारों विधायक बागी तेवर में हैं.
बताया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आरजेडी और कांग्रेस में हुए गठजोड़ की वजह से बिहार कांग्रेस के चारों विधायक नाराज चल रहे हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हे ज्यादा सीटें मिली थी फिर भी वो सीट आरजेडी को दे दी गई.
प्रदेश कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेता तो यहां तक दावा करते हैं कि कांग्रेस आलाकमान सख्त रवैया अपनाता तो आरजेडी 15 सीटें तक दे सकता था, लेकिन कांग्रेस ने 12 ऐसी सीटों पर समझौता कर लिया जहां पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार की जमानत जब्त होते होते बची थी.
बागी नेताओं ने अपना असंतोष जताने के लिए कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी को चिट्टी भी लिखी. लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया.