बिहार में मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिला उपाध्यक्ष उत्तम शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुंगेर के पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने उत्तम शर्मा की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में दीपक शर्मा, कोलू मंडल, एतवारी मंडल और स्वीटी मंडल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सभी मुंगेर के ही रहने वाले हैं. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.
उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को उत्तम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित अपने रेस्तरां में बैठे थे, तभी अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और फरार हो गए.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उत्तम किसान मोर्चा के अध्यक्ष पंकज वर्मा की हत्या मामले में गवाह भी थे.
- इनपुट IANS