प्यार में जान देने की कहानियां तो आपने खूब सुनी होंगी. लेकिन समय के साथ जिस तरह प्रेम का स्वरूप बदला है, लगता है प्यार जाहिर करने का तरीका भी बदल गया है. खबर बिहार के पूर्णिया जिले की है, जहां एक सिरफिरे आशिक ने आठवीं की छात्रा पर ब्लेड से वार कर उसकी गर्दन को घायल कर दिया, उसके हाथ के नस काट दिए. यह सब सिर्फ इसलिए कि लड़की ने लड़के के प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.
जानकारी के मुताबिक, घटना पूर्णिया जिले के खजांचीहाट थाना क्षेत्र की है. यहां चूनापुर रोड निवासी आशुतोष अक्सर आठवीं कक्षा की इस छात्रा को परेशान करता था. छात्रा के स्कूल जाने के दौरान आरोपी ने कई बार अपने प्रेम का इजहार किया, लेकिन लड़की ने उसका प्रेम निवेदन ठुकरा दिया था. यही नहीं, इसकी शिकायत आशुतोष के घरवालों से भी की गई, लेकिन वह नहीं माना.
बताया जाता है कि बुधवार शाम आशुतोष लड़की के घर पहुंच गया और उसे घर में अकेला देख ब्लेड से हमला कर दिया. आरोपी ने ब्लेड से लड़की की गर्दन पर दो वार किए और उसके हाथ की नस काट दी. खजांचीहाट के थाना प्रभारी अशोक कुमार मेहता ने बताया कि घायल अवस्था में लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जबकि आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.