scorecardresearch
 

यहां पान लेने पर मुफ्त मिलता है कंडोम

बिहार के कटिहार जिले के फलका बाजार में अगर आप पान खरीदें और उसके साथ आपको कंडोम मुफ्त मिले तो चौंकिएगा नहीं. यह एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का एक रचनात्मक तरीका है.

Advertisement
X
condom
condom

बिहार के कटिहार जिले के फलका बाजार में अगर आप पान खरीदें और उसके साथ आपको कंडोम मुफ्त मिले तो चौंकिएगा नहीं. यह एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने का एक रचनात्मक तरीका है.

Advertisement

कटिहार के फलका बाजार स्थित पान दुकान चलाने वाले नंदलाल ने बताया कि वह उनकी दुकान पर पान लेने आने वाले वयस्क ग्राहकों के बीच औसतन 75 निरोध के पैकेट मुफ्त बांटते हैं. लाल का कहना है कि बढ़ती आबादी और एड्स के इजाफे के बारे में पढ़कर उन्होंने यह महसूस किया कि सभी को इससे निपटने की कोशिश करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि काफी संख्या में वयस्क ग्राहक उनकी दुकान पर आते हैं तो सोचा क्यों न उन्हें निरोध उपलब्ध कराते हुए उनसे सुरक्षित यौन संबंध और अपने परिवार को दो बच्चों तक सीमित रखने का अनुरोध करें. 45 वर्षीय लाल ने कहा कि शुरू में उनके कुछ ग्राहकों ने उनके ऐसा करने पर नाराजगी जताई, लेकिन बाद उद्देश्य समझने पर वे उसे पसंद करने लगे और आज उनसे उन्हें कोई कठिनाई नहीं है. नंदलाल ने कहा कि उन्होंने यह भी महसूस किया कि कई लोग शर्म की वजह से निरोध नहीं खरीदते और ऐसे लोग उनके इस प्रयास में बहुत मददगार साबित हुए.

Advertisement

नंदलाल ने कहा कि शुरू में अपने इस प्रयास को जारी रखने में उन्हें कुछ आर्थिक कठिनाई का सामना करना पडा, लेकिन उसे वह प्रतिदिन की बिक्री के जरिए जारी रखे हुए हैं. पत्नी इसे फिजूलखर्ची बताते हुए पूरी तरह से इसके खिलाफ थी, मगर उन्होंने उसको मना लिया. गैर सरकारी संगठनों को जब लाल के इस अनूठे प्रयास के बारे में पता चला तो वे भी उन्हें निरोध के कुछ पैकेट उपलब्ध कराने लगे और बाद में उनकी कोशिशों के लोकप्रिय होने पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें मुफ्त निरोध उपलब्ध कराने का फैसला लिया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. पी के सिंह ने कहा कि हम नंदलाल के इस प्रयास में उनके साथ हैं और उन्हें लोगों के बीच वितरित करने के लिए मुफ्त निरोध उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
Advertisement