बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित गायत्री मंदिर से राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि संग्रह अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में धर्म की कोई बाधा नहीं है. यदि किसी और धर्म के लोग सहयोग देना चाहते हैं, तो उनका भी स्वागत है.
सुशील मोदी ने कहा कि वर्षों पुराना सपना साकार होने जा रहा है. राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सर्व सम्मति से दिया है, जिसमें एक मुस्लिम जज भी शामिल रहे. उन्होंने कहा कि समर्पण निधि संग्रह अभियान पटना में 18 स्थानों पर शुरू किया जा रहा है, जो 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. 21 करोड़ से ज्यादा हिंदू परिवारों तक विभिन्न संगठनों के लोग जाएंगे.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में सरकारी धन का इस्तेमाल नहीं होगा, ना ही विदेशों से पैसा लिया जाएगा. जिस तरह से सोमनाथ मंदिर पुनरुद्धार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कहने पर जन सहयोग से हुआ, उसी तरह राम मंदिर का निर्माण भी जन सहयोग से होगा.
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बिहार के सभी हिंदू परिवारों से सहयोग करने की अपील की. साथ ही कहा कि किसी और धर्म के लोग भी सहयोग देना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. अभी तक जो धनसंग्रह हुआ है, उसके हर पैसे का हिसाब है. एकत्र हुए धन से अभी तक ईंटों का निर्माण हुआ है. इसलिए किसी भी तरह के सवाल उठाना गलत है.
वहीं, बिहार के चर्चित रूपेश हत्याकांड पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. बिहार में आज तक ऐसा कोई अपराध नहीं हुआ, जिसका खुलासा न किया गया हो. भावावेश में रूपेश की बच्ची ने कुछ बोला, लोग दुखी हैं, लेकिन कानून के मुताबिक ही सजा दी जाएगी.