बिहार के दानापुर में आर्मी इंटेलीजेंस और दानापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए. आर्मी में फर्जी तरीके से नौकरी दिलाने वाले गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 95 हजार रुपये कैश बरामद किये.
इस मामले पर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आर्मी इंटेलिजेंस से पुलिस को सूचना मिली थी कि आर्मी में बहाली के नाम पर भोले-भाले युवकों को बहला-फुसलाकर उनसे पैसा ठगे जाने वाला गैंग दानापुर के आसपास सक्रिय है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने एक प्लान तैयार किया और ठगों के बारे में सूचना इकट्ठा की. फिर एमएस अस्पताल के पास से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक रामकृष्णा नगर के शमी कुमार, रंजन कुमार और भट्ठा रोड, दानापुर निवासी सतीश कुमार उर्फ सन्नी हैं. पुलिस ने
इनके पास से करीब 95000 हजार रुपये नकद, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, 12 मोबाइल फोन और एक बाइक के साथ कई कागज बरामद किए जिनकी जांच की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि यह अपराधी बेहद ही शातिराना तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. ये लोग गांव में रहने वाले युवकों को डायरेक्ट आर्मी की नौकरी दिलाने के लिए पहले आर्मी एरिया में मिलिट्री हॉस्पिटल के पास बुलाते थे और मेडिकल पास कराने के नाम पर पैसे लेने का काम करते थे. दानापुर थानाध्यक्ष कमलेशवर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.