बिहार की राजधानी पटना से सटे हाजीपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ATM फ्रॉड करने वाले एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है जो ATM मशीन में चिपकने वाले पदार्थ (फेवीक्विक) की मदद से फर्जीवाड़ा कर लोगों के खाते से पैसे निकाल लेता था.
शातिर गैंग के 2 ठगों को गिरफ्तार किया गया तो इनके पास से जालसाजी के दर्जनों ATM कार्ड के साथ फेवीक्विक का पैकेट मिला. इस गैंग के लोग ATM मशीनों में FEVIKWIK की मदद से ATM को जाम कर देते थे. फिर मौका मिलते ही ATM लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. ठगी का शिकार हुए लोगों को जब तक इसकी जानकारी होती थी तब तक उनका अकाउंट खाली कर दिया जाता था.
इस गैंग के लोग ऐसे ATM मशीनों को निशाना बनाते थे जंहा गॉर्ड की तैनाती नहीं होती थी. मौका मिलते ही फ्रॉड गैंग ATM मशीन में कार्ड स्वेपिंग वाली जगह पर फेवीक्विक लगा देते थे, जिससे मशीन में कार्ड डालने वाले शख्स का ATM कार्ड ब्लॉक हो जाता था. शातिर गैंग के सदस्य ATM मशीन में ATM गॉर्ड का फर्जी नंबर दिखाकर फर्जी गार्ड से बात भी करवा देते थे. ग्राहक के लौटने के बाद उनके ATM कार्ड का इस्तेमाल कर अकाउंट खाली कर देते थे.
दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार इस तरह के फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे लोग अलग-अलग थानों का चक्कर लगा रहे थे. साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए बिहार के सभी जिलों में बने नए-नए थानों के चक्कर लगाकर परेशान हो रहे थे.
फ्रॉड के शिकार कुछ ऐसे ही लोगों ने अपनी टीम बनाई और इस फ्रॉड गैंग की तलाश शुरू की. इन लोगों की कोशिश सफल रही और शुक्रवार की शाम ये गैंग अपने नए शिकार की तलाश करते हुए इन लोगों के हत्थे चढ़ गए. इस गैंग के 2 शातिर ठगों को पकड़कर इन लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.