scorecardresearch
 

गौरी लंकेश के हत्यारों न पकड़ पाना कर्नाटक सरकार की विफलताः नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने पटना में अपने साप्ताहिक कार्यक्रम लोक संवाद में खुद इस मसले को उठाया और कहा कि गौरी लंकेश के हत्यारों तक अभी तक कर्नाटक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. यह कर्नाटक सरकार की विफलता है.

Advertisement
X
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल)

Advertisement

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में अब तक कोई गिरफ्तारी न होने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधा आरोप लगाते हुए कर्नाटक सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि आजतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. यह कर्नाटक सरकार की विफलता है.

नीतीश कुमार ने कहा कि ये घटना अगर बिहार में हुई होती तो अबतक भूचाल आ गया होता. लेकिन, आज सब मौन है कोई कुछ नहीं बोल रहा है. गौरी लंकेश की हत्या हुए दो हफ्ते गुजर गए, लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई.

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में कर्नाटक पुलिस एक भी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. इतनी बड़ी पत्रकार की हत्या के इतने दिनों बाद तक पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है और कोई कुछ बोल नहीं रहा है.

Advertisement

गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर को बंगलौर के राज राजेश्वरी नगर कालोनी के आवास पर रात आठ बजे कर दी गई. गौरी लंकेश की हत्या पर भारतीय मीडिया और बुद्धिजीवियों में व्यापक प्रतिक्रिया हुई थी. दिल्ली के प्रेस क्लब में पत्रकारों ने इसकी निंदा की थी. गौरी लंकेश वाम विचार धारा के और दक्षिण विचारधारा के खिलाफ जमकर लिखती थीं.

नीतीश कुमार ने पटना में अपने साप्ताहिक कार्यक्रम लोक संवाद में खुद इस मसले को उठाया और कहा कि गौरी लंकेश के हत्यारों तक अभी तक कर्नाटक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. यह कर्नाटक सरकार की विफलता है.

परिवारवाद की संस्कृति कांग्रेस की देन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वंशवाद भारतीय संस्कृति का हिस्सा है इससे वो सहमत नहीं है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के वंशवाद पर दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वो शुरू से ही वंशवाद के खिलाफ रहें है और ये राय आज से नहीं बल्कि जमाने से हैं. लेकिन वंशवाद की शुरुआत कांग्रेस की संस्कृति से हुई है यह भी सच है. लेकिन यह संस्कृति धीरे धीरे देश के विभिन्न पार्टियों में भी फैली है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम इसके बिल्कुल खिलाफ है.

नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि किसी खास परिवार में ही नेतृत्व की क्षमता होती है ये बात भी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर देश में परिवारवादियों की संख्या है तो दूसरी तरफ ऐसे लोग भी है जो बिना परिवारवाद के ऊंची जगहों पर पहुंचे हैं और अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा कि इस देश में अगर दोनों को मिलाकर देख लीजिए तो जो बिना परिवारवाद के ऊंचे स्थानों पर पहुंचे हैं उनका प्रदर्शन काफी अच्छा और विशिष्ट रहा है.

Advertisement
Advertisement