scorecardresearch
 

गया रोडरेज केस: आदित्य के खून से सने कपड़ों को अब पुलिस ने जांच के लिए भेजा

बिहार के गया जिले में पिछले 6-7 मई की रात को आदित्य कुमार सचदेवा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में परिजनों की हाय तौबा के बाद अब राज्य पुलिस की आंखें खुली हैं. पुलिस ने सड़क पर मिले आदित्य के खून से सने कपड़ों को अब फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा है.

Advertisement
X
जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को गिरफ्तार किया गया
जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को गिरफ्तार किया गया

Advertisement

बिहार के गया जिले में पिछले 6-7 मई की रात को आदित्य कुमार सचदेवा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में परिजनों की हाय तौबा के बाद अब राज्य पुलिस की आंखें खुली हैं. पुलिस ने सड़क पर मिले आदित्य के खून से सने कपड़ों को अब फॉरेन्सिक जांच के लिए भेजा है.

आदित्य के कपड़े पोस्टमार्टम रूम के पास सड़क पर मिले थे. आदित्य के परिजन उसके खून से सने कपड़े अपने घर ले गए थे. ये बात पुलिस की जानकारी में आने के बाद आदित्य के कपड़ो को जांच के लिए लैब भेज दिया गया.

परिवार के सब्र का बांध टूटा
जब आदित्य के खून से सने कपड़े परिवार को फेंके हुए मिले तो परिवार का रहा सहा धैर्य भी टूट गया. चंदा सचदेवा ने कहा कि उनका बिहार पुलिस से भरोसा उठ गया है. उन्होंने बेटे की मौत की जांच सीबीआई से कराने कि मांग की है. इससे पहले एफआईआर करने में 26 घंटे की देरी, फिर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का न मिलना और अब बेटे के कपड़े का फेंका मिलना, इसके बाद बिलकुल टूट चुकी माँ ने 'आजतक' से साफ कहा या तो सीबीआई जांच जल्द हो या फिर सड़क पर इन्साफ हो.

Advertisement

जेडीयू की पार्षद के बेटे पर हत्या का आरोप
'आजतक' से बात करते हुए आदित्य के पिता श्याम सचदेव ने कहा कि जिस तरह से जांच में कोताही बरती जा रही है, जिस तरह से पूरी जांच में लीपापोती की कोशिश हो रही है उससे अब उनका रहा सहा भरोसा भी खत्म हो गया है. बता दें कि सत्ताधारी पार्टी जेडीयू की पार्षद मनोरमा देवी के बेटे राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी यादव पर आदित्य को गोली मारने का आरोप है. पुलिस ने स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलवाने का मंगलवार (10 मई) को वादा किया है.

Advertisement
Advertisement