गया रोडरेज मामले में जेडीयू से निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे ने कथित तौर पर जिस छात्र की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी थी, उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पुलिस के मुताबिक आदित्य की मौत गले में गोली लगने से हुई थी. इसके अलावा आदित्य के शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं पाए गए.
3 फीट दूरी से आदित्य को मारी गोली
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य को 3 फीट दूरी से गोली मारी गई थी. साथ ही उसके शरीर में एक ही गोली लगने की बात सामने आई है. इसके अलावा दो बुलेट पुलिस को घटनास्थल से बरामद हुई थी. साथ ही रिपोर्ट में गोली लगने के बाद गर्दन के पास गहरे जमे खून के निशान पाए जाने की पुष्टि हुई है.
Hope Tejashwi ji will do justice considering Aditya his younger brother, considering us his family: Aditya's Father pic.twitter.com/IskH6ugTp6
— ANI (@ANI_news) May 12, 2016
जांच अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
इसके अलावा जांच में लापरवाही के आरोप में गया के एसएसपी ने इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एसएसपी के मुताबिक जांच अधिकारी के घटना के बाद सबूत को जमा करने में लापरवाही बरती थी.
गौरतलब है कि जेडीयू से निलंबित एमएलसी मनोरम देवी के बेटे रॉकी यादव पर 6-7 मई की रात को आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. फिलहाल रॉकी पुलिस रिमांड पर है. पुलिस मनोरमा देवी की तलाश में जुटी है.